Thursday, June 05, 2014

Women Safety - An open letter

माननीय मोदीजी ,

बदायूं की दुर्घटना से आप भली भाँती अवगत हैं।  यह अपने आप मे पहली घटना नहीं है।  और शायद दुर्भाग्य की बात है कि आखिरी भी नहीं।  लेकिन आप से यह उम्मीद है कि आप यह प्रयास जरूर करेंगे कि ऐसी वारदाते भविष्य मे ना हो।

मुझे आपके वो शब्द याद है जब आपने मुझे यह विश्वास दिलाया था कि गुजरात की तरह पुरे भारत वर्ष मे मेरी बहने स्वेछा से विचरण कर सकेंगी।  उन्हें कोई भय न होगा।  कोई अपराधी उनकी ओर आँख उठा कर ना देखेगा।  आज वक़्त है कि आप अपने वचनों को पूरा करें।

आपसे यह उम्मीद नहीं कि कानून व्यवश्था को राज्य सूचि का विषय बताते हुए आप इससे पल्ला झाड़ लेंगे। आप कृपया उत्तर प्रदेश की सरकार से जवाब मांगिये।  दिल्ली की निर्भया बहन की तरह बदायूं की घटना के लिए दुर्त्गति कोर्ट की स्थापना कीजिये।  बलात्कार जैसे दुष्कर्म के लिए फांसी की सजा का प्रावधान बनाइये , देश आपके साथ है।  आपने देखा है कि मुलायम सिंह (लड़कों से गलती हो जाती है) जैसे नेता को देश ने क्या जवाब दिया है।

देश ने आपमें एक सशक्त नेता चुना है, मुझे विश्वास है की आप देश को और अपनी माताओं बहनों को निराश नहीं करेंगे।

जय हिन्द।

अच्छे दिन। …


4 comments:

Unknown said...

Modi bhai,
Bas jara "vitaran = distribution" ko "vicharan = go around" bana denge to vaakya sahi lagega :)

I agree, strong laws are required and nicely put in few words.

- Mukund

Unknown said...

@Mukund: Thanks, corrected.

Unknown said...

badayun to bas ek jharokha hai, sada to bahut gehra hai. Gunehgar ko aisi saza mile jo doosron ke liye ek seekh ho.

Waise..accha kiya, hindi mein likha :) Kapil Modi aage badho..hum tumhare saath hain :)

Unknown said...

@ami: thanks